
राजस के इस सवाल पर राजन ने कहा कि भारत को ऎसा देश नहीं बनना चाहिए कि उसकी पॉलिसयों से किसी भी देश पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। राजन ने कहा, "मैं हमेशा से ही कहता आया हूं कि अमरीका को इस बात की चिंता करनी चाहिए कि उनकी पॉलिसियों का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है। हमें ऎसा देश नहीं बनना चाहिए कि हमारी नीतियों का विश्व पर नकारात्मक असर पड़े।"
राजन ने कहा कि भारत अगले 10 सालों में वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम ताकत बन जाएगा और इसकी व्यापार नीतियां अन्य देशों को प्रभावित करेंगी। राजन ने राजस से कहा, "मुझे उम्मीद है कि जब तक तुम मेरी उम्र में पहुंचोगे तब तक हम विश्व की दूसरी या तीसरी सबसे महान अर्थव्यवस्था बन चुके होंगे और उस समय तुम बतौर आरबीआई गवर्नर ऎसी नीतियां तैयार करोगे जिससे ना केवल भारत पर बल्कि विश्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"
-
No comments:
Post a Comment