Pages

Wednesday, 1 July 2015

यूजनी बुचार्ड के पहनावे ने तोडा विंबलडन का कानून

दन। पहले ही दौर से हारकर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन से बाहर हो चुकीं कनाडा की टेनिस स्टार यूजनी बुचार्ड टूर्नामेंट के ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के बावजूद दंडित होने से बच गई। 

पिछले वर्ष फाइनल तक का सफर तय करने वाली बुचार्ड मंगलवार को हुए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में चीन की यिंग यिंग डुआन के हाथों उलटफेर का शिकार हुईं।

मैच रेफरी लुइस एंगजेल ने 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस सुंदरी बुचार्ड की पोशाक का निरीक्षण किया, हालांकि उन्हें दंडित नहीं किया। विंबलडन ड्रेस कोड के अनुसार खिलाडियों को पूरी तरह सफेद वस्त्रों में ही कोर्ट पर खेलने के लिए उतरना होता है। बुचार्ड हालांकि काले रंग की ब्रा पहनकर यह मैच खेलने उतरी थीं और मैच के दौरान उनके ब्रॉ की स्ट्रिप आसानी से दिखाई दे रही थी। 
बुचार्ड से जब पूछा गया कि क्या क्या उन्हें पता था कि उनकी ब्रा स्ट्रैप के कारण उन्हें परेशानी हो सकती थी तो बुचार्ड ने कहा, मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी और मुझे किसी ने भी मेरी ब्रा को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

by Patrika

No comments:

Post a Comment