नई दिल्ली (6 जुलाई): घूमने हर कोई निकलता है और हर नई जगह की तस्वीरें लेना व उन्हें शेयर करना भी लोगों को खूब भाता है, लेकिन एक कपल ने अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर मुंह खुला का खुला रह जाएगा।
दरअसल, 23 साल के लियोनार्डो अपनी गर्लफ्रेंड विक्टोरिया के साथ ब्राजील के रियो डी जेनेरियों के सबसे ऊंची पहाड़ी पर गए हुए थे। वहां से उन्होंने तस्वीरें लेनी की सोची। लेकिन कुछ इस अंदाज में कि कोई भी चकित रह जाए। दोनों ने पेडरा डी गेविआ नाम की पहाड़ी पर कई खतरनाक पोज में तस्वीरें खिंचवाई।
No comments:
Post a Comment