Pages

Wednesday, 1 July 2015

एक रूपये के नोट का बड़ा खुलासा

एक रुपए का नोट तैयार करने का खर्च एक रुपये 14 पैसे




नई दिल्ली 
वित्त मंत्रालय ने 1 रुपए का नोट फिर से शुरू किया, जिसके बाद नोट की लागत1.14 रुपए बैठ रही है।आरटीआई से यह अहम जानकारी सामने आई है। 

आरटीआई ऐक्टिविस्ट सुभाष अग्रवाल ने भारत प्रतिभूति मुद्रणालय तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड में आरटीआई डालकर जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में बताया गया है कि नोट की लागत 1.14 रुपए आ रही है। 

मुद्रणालय की ओर से कहा गया कि इस नोट को उसने वर्ष 2014-15 के दौरान फिर से छापना शुरू किया जिस पर 1.14 रुपए प्रति नोट की लागत आ रही है। हालांकि एक रुपए के नोट को पहले 1994 में बंद कर दिया गया था।


उस दौरान भी ज्यादा लागत को वजह बताया गया था। 1995 में इसी वजह से दो और पांच रुपये के नोट भी बंद कर दिए गए थे। वित्त मंत्रालय ने 6 मार्च 2015 को एक रुपए का नोट फिर से लॉन्च किया था, अब फिर से सरकार को ज्यादा लागत की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment