आजमगढ़। अमीनो में प्रेम प्रसंग का एक अजीब ही मामला सामने आया है। एक महिला का भरापूरा परिवार है। पति है और उसके दो बच्चे भी हैं। एक दिन महिला का दिल अपनी बहन के देवर पर आ गया। दोनों ने जीने-मरने तक की कसमें खा लीं। एक दिन दोनों घर से भाग निकले। उसके पति और दो बच्चों का बुरा हाल है। काफी खोजबीन की, लेकिन जब मिले तो पता चला कि दो बच्चों की मां किसी दूसरे की हो चुकी थी।
मजेदार बात यह है कि दो बच्चों की मां इस कदर बहन के देवर के साथ जिद पर अड़ी थी जैसे पति, बच्चों और दुनिया-समाज, लोकलाज का उस पर कोई असर ही न हो।
कई घंटे थाने में बैठने के बाद उसके जिद की जीत हुई और वह नए पति के साथ चले गई। उसके दोनों बच्चे और पति गम में अपनों को खोता देख रो दिए। सभी को उसकी जिद के आगे सबको नतमस्तक होना पड़ा।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव में हुए इस वाकये का सभी लोग चटकारे लेकर चर्चा कर रहे हैं।
-
No comments:
Post a Comment