Pages

Monday, 29 June 2015

जीएम ने कर्मचारी को दी तालिबानी सजा, काट दी अंगुली |

शाहजहांपुर। एक होटल के जनरल मैनेजर ने अपनी कर्मचारी को तालिबानी सजा देते हुए उसके हाथ की अंगुली ही काट दी। मैनेजर ने कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाया था। घायल कर्मचारियों को होटल स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी कटी अंगुली को फिर से जोड़ दिया गया। वहीं पुलिस ने होटल जीएम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नौकरी से निकालना चाहता था जीएमः पीड़ित
पीडित का कहना है कि होटल जीएम उसे नौकरी से निकालना चाहता था, जिसके चलते वह उस पर लगातार दबाव बना रहा था। पीडित का कहना है कि जीएम ने उस पर सिलेंडर चोरी का आरोप लगाया और फिर उसकी अंगुली काट दी। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के होटल रॉयल पन्ना का है। यहां स्टोर कीपर की नौकरी करने वाले त्रिलोक सिंह पर होटल के जीएम नागेंद्र राय ने गैस सिलेंडर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद नागेंद्र ने चाकू से उसके बाएं हाथ की उंगली काटकर अलग कर दी।
त्रिलोक सिंह को होटल का बाकी स्टाफ कटी हुई उंगली के साथ डॉक्टर के पास ले गए, जहां उसकी उंगली को जोड़ दी गई। वहीं, थाने पर शिकायत करने पर पुलिस ने होटल मालिक के रसूख के चलते मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। हालांकि मामला बढ़ता देख पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। वहीं आरोपी जीएम नागेंद्र राय फरार बताया जा रहा है।
घायल कर्मचारियों को होटल स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी कटी अंगुली को फिर से जोड़ दिया गया






- By Patrika

No comments:

Post a Comment