Pages

Monday, 22 June 2015

9 महीनों की प्रेग्नेंसी के बावजूद आधे-अधूरे हैं शरीर के कई सारे अंग -

भोपाल। मध्यप्रदेश के थाना बैरसिया के ग्राम लालरिया में एक अजीबो-गरीब बच्चे ने जन्म लिया है। इस बच्चे के कई सारे अंग आधे-अधूरे हैं तथा पूरी शक्ल ही असामान्य है। इस बच्चे को यास्मीन नाम की महिला ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार शाम 7 बजे जन्म दिया। बच्चे के जन्म लेने के बाद जब डॉक्टरों ने देखा तो वो आश्चर्य में पड़ गए।
9 महीने की प्रेग्नेंसी के बावजूद ऎसा हुआ
यास्मीन के बच्चे की डिलीवरी करने वाली डॉक्टर विभा जैन के मुताबिक इस बच्चे का जन्म पूरे 9 माह की अवधि के बाद हुआ है, इसके बावजूद बच्चे का शरीर अविकसित रह गया। बच्चे के पिता का नाम नासिर है जो मजदूरी करके अपना घर चलाता है।
-

No comments:

Post a Comment