Pages

Tuesday, 23 June 2015

मुंबई के एक थाने में एक मॉडल के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो अन्य पुलिसवालों तथा पांच अन्य को आरोपी ठहराया गया है

मुंबई। मुंबई के एक थाने में एक मॉडल के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो अन्य पुलिसवालों तथा पांच अन्य को आरोपी ठहराया गया है। आरोपियों में एक महिला का नाम भी शामिल है। चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी असिस्टेंट इंसपेक्टर सुनील खापते ने पुलिस चौकी में ही मॉडल के साथ रेप किया था। मॉडल ने अपनी शिकायत में दांत काटने की भी शिकायत की थी जिसकी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में भी पुष्टि हो गई है। कोर्ट में दाखिल की गई 1168 पेजों की चार्जशीट में 105 पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य गवाहों के बयान भी शामिल हैं। आरोपी पुलिसकर्मियों में असिस्टेंट इंसपेक्टर सुनील खापते के साथ सुरेश सूर्यवंशी और कॉन्स्टेबल योगेश पांडे का नाम शामिल हैं।
क्या है मामला?
वर्ष 2015 में मुंबई की एक मॉडल ने पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया से शिकायत की थी कि उसे होटल से पुलिस चौकी ले जाकर उसके साथ इंस्पेक्टर सुनील खापते ने रेप किया तथा उसके पास मौजूद नकदी भी लूट ली। आरोपी इंस्पेक्टर ने रेप के दौरान मॉडल की ब्रेस्ट पर दांत से भी काटा था जिसकी फोरेंसिक जांच में पुष्टि हो गई। इसके बाद उन्होंने मॉडल को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए चुप रहने की चेतावनी दी।
पीड़ित मॉडल ने अपनी शिकायत में कहा था, "दो अप्रैल को पुलिसवालों ने मुझे होटल से हिरासत में लिया और सकीना पुलिस स्टेशन ले गए। वहां से फिर मुझे संघर्ष नगर पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां मेरे साथ रेप हुआ। इसके बाद में मुझे अगले दिन दोपहर में छोड़ दिया गया।" पीड़िता ने आरोपी पुलिसवालों पर उससे तथा उसके दोस्त से 10 लाख रुपए की मांग करने का भी आरोप लगाया था।
105 पुलिसकर्मियों सहित 126 लोगों ने दी गवाही
इस मामले को देख रहे जांच अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में 105 पुलिसकर्मियों तथा 21 अन्य लोगों ने गवाही दी है। उनके अनुसार इस केस के ज्यादातर गवाह पुलिस अफसर हैं। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि वह अदालत में नहीं मुकरेंगे और केस हमारे पक्ष में है।

No comments:

Post a Comment