Pages

Tuesday, 30 June 2015

दृश्यम के लिए इसलिए चुना अजय देवगन को........!



फिल्म निर्देशक का कहना है कि उन्होंने फिल्म के लिए सिंघम स्टार को इसलिये चुना क्योंकि उनकी आंखे बहुत ही प्रभावी हैं।
 
निशिकांत कामत ने अजय देवगन, श्रेया सरन और तब्बू को लेकर फिल्म दृश्यम बनाई है। वे कहते हैं ‘जब मैंने यह थ्रिलर फिल्म बनाने की सोची तो मेरे दिमाग में सबसे पहले अजय देवगन का नाम आया। फिल्म के लिए मुझे एक ऐसे स्टार की जरुरत थी, जो 40 की उम्र के बीच का है। आधे से ज्यादा इस दौड़ से वैसे ही बाहर हो गए थे। दूसरा मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए था, जिसकी आंखें बोलती हों। अजय देवगन इस दायरे में बिलकुल फिट बैठते हैं।’
निशिकांत कामत ने कहा ‘मैंने तब्बू को फिल्म में इसलिए लिया, क्योंकि मुझे ऐसे किरदार की जरूरत थी, जो दिल से मां हो, लेकिन एक मजबूत पुलिस अधिकारी हो। कोमल होने के साथ ही कठोर भी हो। तब्बू मेरी पहली और आखिरी पसंद थीं।’

No comments:

Post a Comment