Pages

Tuesday, 23 June 2015

नाराज कंगना ने टी-सीरीज को भेजा कानूनी नोटिस!

मुंबई। फ्लाप फिल्मों का दौर पीछे छोड़ कंगना एक के बाद एक लगातार हिट फिल्में दे रही हैं। वर्तमान में कंगना को बॉलीवुड की "क्वीन" कहा जाता हैं। ऎसे में कंगना नहीं चाहती की उनकी यह इमेज खराब हो इसलिए उन्होने टी-सीरीज को कानूनी नोटिस भेजा है कि वह उनकी पूरानी फिल्म जो सालों पहले अटक गई थी उसे रिलीज ना करें।
जी हां, कंगना अपनी ही फिल्म "आई लव न्यूयॉर्क" को रिलीज नहीं होने देना चाहती। खबर है कि कंगना रनौत फिल्म के मेकर्स से काफी नाराज है। क्योंकि फिल्म के निर्माता कंगना की सक्सेस का फायदा उठाने के लिए उनकी रूकी हुई फि ल्म को अब रिलीज कर रही है। कंगना का कहना है कि जब दर्शक उनके फिल्मों को काफी पसंद करने लगी है और उनकी हर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर आकर्षित हो रही है इसका फायदा फिल्म मेकर गलत ढंग से उठाना चाहते है जो गलत है। साथ ही कंगना इस बात से काफी नाराज है कि उनसे फिल्म रिलीज या किसी भी संबध में कोई अनुमति नहीं ली गई।
कंगना के वकील रिजवान सिद्धीकी ने कहा, "मेरी क्लाइंट कंगना को बिना कोई जानकारी दिए टी-सीरीज ने तय किया कि फिल्म को रिलीज किया जा। कंपनी कंगना की सफलता को भुनाने के लिए फिलम को बाद में रिलीज कर रही है जब कंगना सफलता की चोटी पर हैं।"
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कंगना द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस मे यह कहा गया है कि एक्ट्रेस को इस प्रोजेक्ट की राशि नहीं दी गई है ना ही काई एग्रीमेंट किया गया है। वहीं टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार का कहना है कि फिल्म हमारी है उसके रिलीज में कंगना का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा वह 18 महीने पहले ही फिल्म के राइट्स वेव सिनेमा को बेच चुके हैं।
भूषण ने कहा "हम कंगना के नोटिस का जवाब भेज रहे है साथ ही उसमें रसीद की कॉपी भी लगा रहे हैं। सारा भुगतान चैक से हुआ है इस लिए हमारे पास सारे रिकॉर्ड है कि हमने कंगना को उनके काम की सारी रकम अदा कर दी है ऎसे में फिल्म की रिलीज डेट को रोकने का उन्हे कोई अधिकार नहीं है।"
गौरतलब है कि फिल्म साल 2014 मे रिलीज होने वाली थी जिसकी डेट टाल कर 10 जुलाई 2015 कर दी गई है। राधिका राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कंगना के साथ सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं।

No comments:

Post a Comment