Pages

Tuesday, 30 June 2015

बॉक्सर मेवेदर की फरारी बिकाऊ.......!

जबसे अमेरिकन बॉक्सर मेवेदर ने अपनी लिमिटेड एडिशन कार फरारी एन्जो बेचने की घोषणा की है, दुनिया भर के रईसों में इसे खरीदने की होड़-सी मच गई है। और यह भी तब, जब इस कार की कीमत करीब 24 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस तरह की दुनिया में ज्यादा से ज्यादा 400 कारें मौजूद है। फरारी एन्जो को फॉर्म्युला 1 टेक्नॉलजी का एक बेहतरीन उदाहरण माना जाता है।

यह दो-सीटर कार 2002 में लॉन्च हुई थी। इस कार में 5998सीसी का वी12 इंजन लगा है, जिससे 660एचपी की पावर पैदा होती है।
यह शानदार कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.65 सेकंड्स में पा लेती है। फरारी एंजो की टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है।
कार की डिजाइन भी काफी इनोवेटिव है और इस कार को परफॉर्मेंस बेस्ड बनाया गया है। यही वजह रही कि कंपनी ऐसी जबर्दस्त कार बनाने में सफल हुई।
इस कार के फ्रंट को फॉर्म्युला 1 कारों के नोज कोन से प्रेरणा लेकर बनाया गया है।
इस कार को थोड़ा हल्का और कॉम्पैक्ट साइज में बनाया गया है। इसके स्टीयरिंग वील में कार्बन-फाइबर की सतह लगाई गई है। यहां तक की रेसिंग सीट का स्ट्रक्टर भी कार्बन फाइबर से बनाया गया है।

इस कार की बैकरेस्ट और सीट साइज राइडर के बॉडी साइज के हिसाब से फिट हो जाती हैं। इस तरह से ड्राइवर को मिलती है पर्फेक्ट ड्राइविंग पजीशन।

No comments:

Post a Comment