अभी कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण का एक ऐड आया था, जिसमें उन्होंने भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व में मौजूद हर महिला को वैचारिक स्वतंत्रता देने के पक्ष में एक संदेश दिया था. ये Campaign Vogue Magazine द्वारा चलाया गया था. ये काफ़ी चर्चित व विवादास्पद रहा. Magazine ने अब सोनम कपूर की कुछ शानदार फ़ोटोज़ कैप्चर की हैं. ये केवल मनोरंजन के लिए नहीं ली गई हैं दोस्तों, इन तस्वीरों से एक संदेश लिया जा सकता है कि अब और बंदिश नहीं...
सोनम कपूर ने ये फ़ोटोज़ बुधवार को अपने ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी शेयर की थी.

No comments:
Post a Comment