Pages

Wednesday, 8 July 2015

इन डॉक्टर साहब ने बताए चूतिया होने के कुछ लक्षण. कहीं आप भी तो नहीं?

क्या आप सस्ती चीज़े लेकर उसे मंहगा बताते हैं, छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों या सिगरेट पीने वाली लड़कियों को ये सोचकर लाइन मारते हैं कि वो आसानी से पट जाएंगी. दोस्तों को भगवान का डर दिखा कर उन्हें आगे सेंड करने वाले मेसेज भेजते हैं, या फिर किसी स्मार्ट मॉडल की तस्वीर को प्रोफाइल पिक बनाकर लड़कियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते हैं. अगर आप ये सब करते हैं तो, “जनाब आप चूतिया है” सही में! ये मैं नहीं कह रहा. ये तो इन डॉक्टर साहब का कहना है. इस वीडियो को देखने के बाद आप खुद ही समझ जाएंगे की चूतिया कौन होता है?

No comments:

Post a Comment