Pages

Wednesday, 8 July 2015

सड़क पर होने लगी सोने-चांदी के जेवरात और मोतियों की बरसात.......!

बहराइच (9 जुलाई) : सड़क पर दौड़ते वाहनों से नोटों की बरसात के किस्से तो आपने पहले भी सुने होंगे। लेकिन सड़क पर सोने, चांदी और मोतियों के जेवरात की बौछार होने लगे तो आप क्या कहेंगे।
ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के बहराइच के बेगमपुर कस्बे में। दरअसल रूपईडीहा की ओर से एक बाइक पर दो युवक आ रहे थे। बाइक पर ही उन्होंने पीछे एक बोरी बांध रखी थी जिसमें जेवरात भरे हुए थे। इसी बोरी से कम से कम एक किलोमीटर तक गहनों और मोतियों के दानों की बरसात होती रही।
ये नज़ारा देखकर सड़क पर चल रहे लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। बस फिर क्या था लोगों में सड़क पर बिखरे जेवरात और मोती लूटने की होड़ लग गई। लोग सड़क पर बैठ कर इन्हें ऐसे बीन रहे थे जैसे कि कूड़ा बीनने वाले करते हैं। इसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने मुश्किल से जाम हटवाया। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये जेवरात किसके हैं और कहां ले जाए जा रहे थे।

चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोगों ने बाइक सवारों को रूकने के लिए आवाज़ भी दी। लेकिन उन्होंने बाइक की स्पीड और तेज़ कर दी। खबर मिलने के बाद रामगांव थानाध्यक्ष डीपी कुशवाहा मौके पर पहुंचे। पुलिस को शक है कि ये जेवरात चोरी या तस्करी के भी हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment