नई दिल्ली। केंद्रीय कार्मिकों की दफ्तर आने में लेटलतीफी को लेकर कार्मिक विभाग ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है। विभाग ने सोमवार को जारी आदेश में सभी कार्मिकों से कहा कि समय का ध्यान रखें। अब देरी से आने वाले कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मोदी सरकार के सत्ता में आते ही सरकारी ऑफिसेज में कर्मचारियों का निर्धारित समय पर आना शुरू हो गया था लेकिन जैसे जैसे समय बीतने लगा, कर्मचारियों ने वापिस वही पुराना रूख अपनाना शुरू कर दिया। ऎसे में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने कहा है, "आदतन रूप से लेट आने वाले के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी सेवा के सबसे निचले लेवल के कर्मचारी से लेकर सर्वोच्च अधिकारी तक सभी समय पर आए।"
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं समय के बड़े पाबंद हैं और उनके मंत्रियों ने भी ऑफिस में समय पर आने की परंपरा स्टार्ट की है। इसके साथ ही सरकारी ऑफिसों में बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस का भी सिस्टम लागू किया जा रहा है ताकि लेट आने वाले तथा जल्दी जाने वाले कर्मचारियों पर लगाम लग सकें।
इस समय पूरे देश में लगभग 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारी है। सरकार इन सभी के आधार कार्ड को बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से जोड़ रही है। सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट www.attendance.gov.in भी लॉन्च की है जिस पर केन्द्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति संबंधी सभी जानकारियां देखी जा सकती हैं। वेबसाइट के मुताबिक केन्द्र सरकार के 532 उपक्रमों के 1,30,687 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है जिनमें से मंगलवार को 63883 उपस्थित हैं।
No comments:
Post a Comment