Pages

Tuesday, 23 June 2015

जवानों द्वारा किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत न होने की बात सामने आई है

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में पाकिस्तान रेंजर्स ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे आर एस पुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की आर एस पुरा सेक्टर चौकियों पर तड़के 3.10 बजे गोलीबारी की। उन्होंने इसके लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया।
अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी घराना पक्षी अभ्यारण्य के आसपास के इलाके में की गई। इस पक्षी अभ्यारण्य में दुनिया भर से प्रवासी पक्षी जाड़े के मौसम में रहने आते हैं। जवानों द्वारा किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत न होने की बात सामने आई है।

No comments:

Post a Comment