Pages

Friday, 26 June 2015

एक जरूरी सूचना-

जब भी किसी होटल, दुकान के चेंजिंग रूम या अनजान जगह लगे शीशे के सामने कपड़े बदलने हों तो उससे पहले उस शीशे को टेस्‍ट कर लें। इसके लिए शीशे की सतह पन अपना नाखून रखें। 

यदि आपके नाखून की टिप और उसकी छवि की टिप के बीच में गैप हो, तो शीश एकदम सही है। लेकिन अगर दोनों के बीच कोई गैप नहीं दिखाई दे यानी शीशा सिर्फ नाम का है। शीशे के पीछे खड़ा व्‍यक्ति आपको आसानी से देख सकता है....

यह सूचना इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि हो सकता है पीछे खड़ा कोई व्‍यक्ति आपका एमएमएस बना रहा हो या तस्‍वीर खींच रहा हो....

No comments:

Post a Comment