Pages

Sunday, 28 June 2015

कंगना रनौत : जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तब मैं फंस गई थी.

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के सितारों इन दिनों बुलंदी पर हैं। उनकी फिल्म "तनु वेड्स मनु रिर्ट्न्स" की जबरदस्त कामयाबी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उनका कद और बढ़ गया है, लेकिन बॉलीवुड में उनके शुरूआती दिन काफी मुश्किल भरे रहें। कंगना ने जब इस इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने खुद को फंसा हुआ पाया।
कंगना ने भट्ट कैंप की फिल्म "गैंगस्टर" से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वे "वे लम्हें", "लाइफ इन ए मेट्रो" और "फैशन" जैसी फिल्मों में नजर आई। कंगना ने बताया कि जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, तब मैं फंस गई थी। मैं हर फिल्म में मर रही थी। इसलिए इससे बाहर आना मेरे लिए आसान नहीं था।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने लगता है कि ये मेरी किस्मत में था। मैंने इस इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। मुझे लगता है कि मैं आज जहां हूं, वहां मैं कि सी भी चीज से नहीं डरती हूं। जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो मेरे पास कुछ नहीं था और आज मेरे पास जबरदस्त कॉन्फिडेंस है। मैं अपनी शर्तो पर जिंदगी जीती हूं।
- By PAtrika

No comments:

Post a Comment